राष्ट्रीय
आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने जाति और छुआछूत समाप्त करने के लिए मार्च निकाला
आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने जाति और छुआछूत समाप्त करने के लिए मार्च निकाला

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को यहां अपने समर्थकों के साथ राज निवास से डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक तक मार्च निकाला और जातिवाद तथा छुआछूत से लड़ने का संकल्प लिया। आप नेता ने उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित अंबेडकर भवन तक मार्च किया।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में किसकी दहाड़, किसका पहाड़, कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा और बीजेपी का ‘मिशन रिपीट’, किसे मिल सकती हैं कितनी सीट?
इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक तख्तियों और झंडों के साथ मौजूद थे, जो ‘जय भीम, जय भीम’ के नारे लगा रहे थे। धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होने पर विवाद में घिरने के बाद हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले गौतम ने कहा कि देश में जाति आधारित हिंसा को रोका जाना चाहिए।