हिंदी दिवस के अवसर पर केशव किड्स किंग्डम प्ले स्कूल में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया हिंदी दिवस
हिंदी दिवस के अवसर पर केशव किड्स किंग्डम प्ले स्कूल में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया हिंदी दिवस

14 सितम्बर को हिंदी दिवस के अवसर पर आर्य पुरी स्थित केशव किड्स किंग्डम प्ले स्कूल में.नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया । हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों को हिंदी के महत्व को बताया गया, और अपनी मातृभाषा हिंदी में किस तरह से हम जीवन में आगे बढ़ते हुए आयाम स्थापित करें इससे संबंधित बच्चों को अवगत कराया गया, स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । काशवी सावित्रीबाई फुले ,श्रेयांश अ से अनार, दीपाली मछली और लीजा मछली सभी ने अपने अपने रोल अदा किए । कृषि प्रधान भारत देश में किसान का रोल पार्थ अग्रवाल ने निभाया । और सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने अपने गीत और कविता सुनाई । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रीना अग्रवाल रही , प्रधानाचार्य आयुषी अग्रवाल और अध्यापिका शशि चौधरी और कुमारी उर्वशी का सहयोग रहा । विद्यालय की संचालिका शशि अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कार व मिष्ठान वितरण कर सब का आभार प्रकट किया ,