केशव मौर्य पर अखिलेश ने फिर साधा निशाना, तंज कसते हुए कहा- आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो…
केशव मौर्य पर अखिलेश ने फिर साधा निशाना, तंज कसते हुए कहा- आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो…

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच लगातार वार-पलटवार का दौर चलता रहता है। एक बार फिर से अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है। अखिलेश में केशव प्रसाद मौर्य की मुस्कुराती हुई तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो… आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी… आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुँचा… टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज़ छिपा रहे हो… आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो? अखिलेश का आरोप है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के बजट में सरकार ने कटौती की है। आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य फिलहाल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं और उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।
इसे भी पढ़ें: ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’, नीतीश को लेकर साथ बीजेपी पर अखिलेश का पोस्टर वार
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अखिलेश की ओर से केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा गया है। कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को एक बड़ा ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि आप 100 विधायकों को हमारे साथ ले आइए और मुख्यमंत्री बन जाइए। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य की ओर से पलटवार किया गया था। केशव प्रसाद मौर्य ने साफ तौर पर कहा था कि लगातार मिल रही पराजय से वह बहकी बहकी बात करने लगे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख को अपने विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी पहले भाजपा के खिलाफ अपने 125 विधायकों को एक साथ एकत्रित कर लें। मौर्य ने दावा किया कि भाजपा 25 साल सत्ता में कार्यकर्ताओं के परिश्रम, जनता के आशीर्वाद और मोदी मॉडल पर काम से बनी रहेगी!
इसे भी पढ़ें: अखिलेश के ऑफर पर केशव मौर्य ने फिर किया पलटवार, बोले- लगातार पराजय के कारण बहकी बहकी बातें कर रहे हैं
भाजपा पर निशाना
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि 24 के चुनाव में अपने ख़िलाफ़ जनता के आक्रोश व जनहित में काम करनेवाले दलों की एकजुटता देखकर, भाजपा बौखला गयी है। इसीलिए अपने लाउडस्पीकर दलों से अनाप-शनाप बातें कहलवा रही है…इन लाउडस्पीकरों का माइक कहीं और है। जनता को धोखा देनेवाली भाजपा और उसके नालबद्ध दलों को जनता सबक़ सिखाएगी। इससे पहले अखिलेश ने आरोप लगाया था कि जौनपुरवासियों को महँगे इलाज व बाहर जाने से बचाने के लिए सपा ने जो मेडिकल कॉलेज यहाँ दिया था, उसकी आधी-अधूरी तैयारी से आहत होकर सपा के साहसिक कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री जी का विरोध जायज़ है क्योंकि भाजपा सरकार ने यहाँ डॉक्टर, स्टाफ़, दवाई व मशीनें कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया है।