ब्रेकिंग न्यूज़

स्पा सेंटर में ऐसे हाल में मिले दो युवक और दो युवतियां, देखकर महिला पुलिस भी शर्मिंदा

स्पा सेंटर में ऐसे हाल में मिले दो युवक और दो युवतियां, देखकर महिला पुलिस भी शर्मिंदा

अमरोहा में रोडवेज बस अड्डे के सामने अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर में देह व्यापार पकड़ा। पंजाब और गौतम बुद्ध नगर की दो महिलाओं समेत छह लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पिछले कई दिन से रोडवेज बस अड्डे के सामने एलआईसी ऑफिस वाली गली में चौधरी गेस्ट हाउस में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर शनिवार रात सीओ लाइन अभिषेक यादव के नेतृत्व में देहात थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारा। गेस्ट हाउस में बने केबिनों में वेश्यावृत्ति होती पकड़ी गई। मौके पर दो महिलाएं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया।

वेश्यावृत्ति में लिप्त एक पुरुष और युवती ने भागने का प्रयास किया। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। जबकि गेस्ट हाउस के ऑफिस में दो व्यक्तियों को शराब पीते गिरफ्तार किया गया।

एसपी के मुताबिक मुख्य आरोपी अमीन चौधरी ने स्पा सेंटर के लिए फतेहपुर माजरा जट्टन शहीद भगत सिंह नगर रोपड़ रूपनगर पंजाब निवासी महिला को किराये पर दिया था जबकि हरियाणा के कैथल क्षेत्र के शिव मंदिर डडवाना निवासी युवक ग्राहक लेकर आता था।

तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 37,600 रुपये, आधार कार्ड, आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद हुई हैं। एसपी ने बताया कि मामले में पंजाब राज्य में रोपड़ रूपनगर क्षेत्र के फतेहपुर माजरा जट्टन शहीद भगत सिंह नगर निवासी महिला, यूपी के गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में लक्ष्मण विहार फेज 3 गुड़गांव निवासी महिला, अमरोहा नगर के मोहल्ला कटरा गुलाम अली निवासी महेंद्र, मोहल्ला चकली निवासी अजीम, मोहल्ला मुल्लाना निवासी अमीन चौधरी और हरियाणा राज्य के दांध कैथल क्षेत्र स्थित शिव मंदिर डडवाना निवासी अक्षय को मौके पर गिरफ्तार किया गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!