खेल
सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को हराकर जीता खिताब
सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को हराकर जीता खिताब

सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने धमाल मचा दिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में चीन की खिलाड़ी वांग ज़ी यी को हराकर खिताब हाासिल किया।
इसे भी पढ़ें: मुरली श्रीशंकर ने मारी बाजी, फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले हाई जंप के पुरूष एथलीट बने
सिंधु ने 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर सिंगापुर में अपना पहला खिताब और 2022 में कोरिया ओपन और स्विस ओपन में जीत के बाद तीसरा खिताब जीता है। शुरुआती खेल को खत्म करने में सिंधु को 12 मिनट का समय लगा, जिसमें लगातार 13 अंक जीतना शामिल था। वांग जी ने हालांकि दूसरे गेम में बढ़त हासिल कर शानदार वापसी की थी।