राजनीति

विजयन ने जयशंकर के केरल दौरे पर कसा तंज, बोले- इसके पीछे की असली मंशा को समझ सकते हैं

विजयन ने जयशंकर के केरल दौरे पर कसा तंज, बोले- इसके पीछे की असली मंशा को समझ सकते हैं


तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के राज्य के मौजूदा दौरे पर तंज कसा। उन्होंने परोक्ष रूप से कहा कि कि यह दौरा 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में दिए संबोधन में विजयन ने खासतौर पर विदेश मंत्री द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर निर्माणाधीन कझाकुट्टम फ्लाईओवर का निरीक्षण किए जाने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के पीछे ‘चेथोविकारम’ (‘असली मंशा’) को अच्छी तरह से समझा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: केरल में RSS कार्यालय पर फेंका गया बम, टूटी खिड़कियां, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कम्युनिस्ट पार्टी पर लगाया आरोप

विजयन ने कहा, “जब यह कहा जाता है कि एक मंत्री, जिसे वैश्विक मामलों को देखने का जिम्मा सौंपा गया है, वह कझाकुट्टम में फ्लाईओवर का निरीक्षण करने गया है तो राज्य के लोग इसके पीछे की असली मंशा को समझ सकते हैं। हमें समझना चाहिए कि यह दौरा केवल फ्लाईओवर का जायजा लेने के लिए नहीं था।” मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि 10 से 18 महीने बाद देशभर में चुनाव होंगे और सुनने में आया है कि इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी की जीत की जिम्मेदारी जयशंकर को सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें: गुर्दे की बीमारी से परेशान एक मरीज को केरल की शिक्षा मंत्री ने दान की सोने की चूड़ी

जयशंकर रविवार को केरल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा था कि उनकी केरल यात्रा के ‘कई कारण’ हैं। विदेश मंत्री ने कहा था कि वह केरल में अपने पार्टी के सहयोगियों के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं और समझना चाहते हैं कि वे कैसा काम कर रहे हैं और यहां क्या हो रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!