नोएडा में सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद लगी आग, छह लोग झुलसे
नोएडा में सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद लगी आग, छह लोग झुलसे

नोएडा (उप्र),17मार्च नोएडा सेक्टर 28 के पास अट्टा गांव में एक मकान में सिलेंडर से गैस रिसने से लगी आग में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सेक्टर 28 के एक मकान में मुकेश (27), नीति (5), अंतेश (14), धर्मेंद्र (35),जयवीर (23), तथा सुनीता (30) रहते हैं। यह परिवार चाट पकौड़ी का ठेला लगाता है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को ये लोग खाना बना रहे थे, उसी समय सिलेंडर से गैस रिसने लगी और आग लग गई।
इस घटना में एक महिला समेत छह लोग लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पांच लोगों की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।