उत्तर प्रदेश

यूपी कैबिनेट बैठक में लैब असिस्टेंट प्रमोशन सहित कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

यूपी कैबिनेट बैठक में लैब असिस्टेंट प्रमोशन सहित कई प्रस्तावों पर लगी मुहर


यूपी कैबिनेट बैठक में लैब असिस्टेंट प्रमोशन सहित कहीं प्रस्तावों पर लगी मुहर
उत्तर प्रदेश-

कई प्रस्तावों पर लगी मोहर-

25 फीसदी लैब असिस्टेंट प्रमोशन और 75 फीसदी लैब असिस्टेंट सीधी भर्ती से होंगे,नियमावली में संसोधन किया गया है-DCM ब्रजेश पाठक

KGMU में पुराने जर्जर आवासों के ध्वस्तीकरण से आय अर्जन को बट्टे खाते में डालने को कैबिनेट ने अनुमोदित किया-DCM

गोपन विभाग में अपर मुख्य सचिव पद स्थापना को कैबिनेट से मिला अनुमोदन-DCM

इंसास रायफल खरीद को मंजूरी दी गई-DCM

पर्यटन विभाग के 4 प्रस्ताव मंज़ूर किये गये,हैलिपोर्ट बनाये जाएंगे -DCM

यूपी में पर्यटन के लिए 4 बिंदु स्वीकृत हुए, भागीरथी में विकास कार्य, आगरा मथुरा प्रयागराज में हैलिपोर्ट का विकास होगा-DCM

लखनऊ में रमाबाई स्थल में हेलीपोर्ट स्थल बनाया जायेगा, प्राइवेट लैंडिंग हो सकेगी-DCM

लोक निर्माण विभाग द्वारा पुखराया बिंदकी राजमार्ग का चौड़ीकरण कराया जायेगा,42 किमी के 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर होगा चौड़ीकरण-DCM

लखनऊ के सरोजिनी नगर में एनसीडीसी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को 30 वर्ष के लिए 2.5 एकड़ जमीन दी गई-DCM

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!