उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्यराष्ट्रीयसामाजिक
*संगीत सरिता म्यूज़िक एकेडमी के विद्यार्थियों ने बढ़ाया मुज़फ्फ़रनगर का मान*
*संगीत सरिता म्यूज़िक एकेडमी के विद्यार्थियों ने बढ़ाया मुज़फ्फ़रनगर का मान*


उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित संगीत नाटक अकादमी का फाइनल कार्यक्रम, लखनऊ ,गोमती नगर स्थित, संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ जहां संगीत सरिता म्यूज़िक एकेडमी के विद्यार्थी निलेश मिश्र एवं विशेष मिश्र ने अपनी प्रस्तुति दी एवं जिले का मान बढ़ाया। निलेश ने अवनद्ध वाद्य की विधा में दिनांक 02 दिसंबर 2025 को तबला एकल वादन कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, वहीं 09 दिसंबर 2025 को विशेष मिश्र ने शास्त्रीय गायन के ख्याल – तराना की विधा में अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को अभिभूत किया।
पूर्व में 06 सितंबर 2025 , सहारनपुर में आयोजित हुई संभागीय प्रतियोगिता में दोनों विद्यार्थियों ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर फाइनल कार्यक्रम में अपनी जगह बनाई।
