श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा उत्तर प्रदेश में पुनः भगवा सरकार योगी सरकार बनने की मनोकामना पूरी होने पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा
श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा उत्तर प्रदेश में पुनः भगवा सरकार योगी सरकार बनने की मनोकामना पूरी होने पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा

मुजफ्फरनगर के पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम “श्री सालासर बालाजी धाम” के सेवादारो द्वारा उत्तर प्रदेश में पुनः योगी सरकार ( भगवा सरकार ) बनने की मनोकामना पूर्ण होने पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से मनोकामना पूर्ति हेतु “मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा” का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। जिसमें सेवादारों द्वारा श्री बालाजी महाराज से जनहित में कभी विश्व शांति तो कभी महामारी से छुटकारे की कामना की जाती है। इस बार आज उत्तर प्रदेश में पुनः योगी सरकार ( भगवा सरकार ) बनने की मनोकामना पूर्ण होने पर सेवादारों द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व जय श्री राम जय श्री बालाजी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर भोग लगाकर श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया।
मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल ,राजीव बंसल व आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, डा० कमल गुप्ता,अजय मित्तल,दिनेश कुमार, ब्रजमोहन वर्मा तथा अतुल जैन,कार्तिक गोयल, मयूर जैन,अभिषेक राठी, शिवम शर्मा, अर्पित अरोरा, दिपांशु शर्मा, गौरव कुमार मित्तल, विनीत अग्रवाल,कमल किशोर राणा, मनीष भाई मोबाइल,रजत सिंघल, आयुष गोयल, प्रियांशु गोयल, प्रांजल मित्तल , कनिष्क वर्मा, नितिन वर्मा ,रिशु शर्मा, अश्विन कुमार आदि सेवादार शामिल रहे।