मुजफ्फरनगर

*घने कोहरे को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जनहित अपील, स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जारी किए दिशा-निर्देश*

*घने कोहरे को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जनहित अपील, स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जारी किए दिशा-निर्देश*

*मुजफ्फरनगर 17 दिसंबर 2025* जनपद मुजफ्फरनगर में आज अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि कोहरे एवं बढ़ती ठंड के कारण विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं पहले से श्वसन, हृदय अथवा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए सभी नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से अपील की कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय गर्म एवं पूर्ण वस्त्र पहनें, विशेषकर सिर, कान, गला और हाथ-पैर को ढककर रखें। बच्चों एवं बुजुर्गों को सुबह और देर रात के समय ठंड एवं कोहरे में बाहर जाने से बचाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोहरे के कारण वायु प्रदूषण बढ़ जाता है, जिससे दमा, सांस फूलना, खांसी और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

डॉ. सुनील तेवतिया ने सलाह दी कि लोग गुनगुना पानी पिएं, पौष्टिक एवं गर्म भोजन का सेवन करें तथा सर्दी-खांसी के लक्षण दिखाई देने पर स्वयं दवा लेने के बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से परामर्श लें। खुले में अलाव या आग जलाते समय सावधानी बरतें और बंद कमरों में धुआं भरने से बचें।

यातायात के संबंध में उन्होंने कहा कि कोहरे के समय वाहन चलाते हुए धीमी गति रखें, फॉग लाइट का प्रयोग करें और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी। साथ ही पैदल चलने वाले लोग भी सड़क किनारे चलते समय सतर्क रहें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अंत में जनपदवासियों से अपील की कि कोहरे के दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को हल्के में न लें और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!