मुजफ्फरनगर

*राष्ट्रीय शूटर आकाश चौधरी ने चौ छोटूराम महाविद्यालय की फायरिंग रेंज पर कैडेट्स को दिए निशानेबाजी के टिप्स*

*राष्ट्रीय शूटर आकाश चौधरी ने चौ छोटूराम महाविद्यालय की फायरिंग रेंज पर कैडेट्स को दिए निशानेबाजी के टिप्स*

शस्त्रों को चलाते समय ध्यान करें केन्द्रित, लगेंगे अचूक निशाने: आकाश चौधरी

*मुजफ्फरनगर।चौ छोटूराम महाविद्यालय की फायरिंग रेंज पर हथियारों का प्रशिक्षण ले रहे एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय शूटर आकाश चौधरी ने निशानेबाजी के टिप्स दिए ।*
*सोमवार को चौ छोटूराम महाविद्यालय की फायरिंग रेंज पर पहुंचे राष्ट्रीय शूटर आकाश चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को टिप्स देते हुए कहा कि निशानेबाजी एक सटीक कौशल है जिसके लिए सुरक्षित और सटीक शॉट के लिए ध्यान और नियमित अभ्यास की आवश्यकता होती है।शस्त्र को सही तरीके से संभालना,सीखना और अपने कौशल को निखारना,आपको एक सुरक्षित और अधिक सटीक निशाने साधने में मदद करेगा।इससे पहले कि आप शस्त्रों को चलाना सीखें ,आपको हर बार राइफल पकड़ते समय कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा नियमों का पालन करना होता है।चाहे आप इनडोर शूटिंग रेंज में जा रहे हों या आउटडोर टारगेट प्रैक्टिस के लिए,हमेशा कुछ बुनियादी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना चाहिए।जैसे सभी शस्त्रों को ऐसे संभालें जैसे कि वे लोड किए गए हों,उपयोग हेतु तैयार होने तक शस्त्र को खाली रखें,किसी ऐसी चीज़ पर शस्त्र न तानें जिसे आप नष्ट नहीं करना चाहते,गोली चलाने के लिए तैयार होने तक अपनी उंगली ट्रिगर से दूर रखें,अपने लक्ष्य को जानें और यह भी कि आपके लक्ष्य से आगे क्या है। उन्होंने कहा कि यदि हम इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो हम शस्त्रों से अचूक निशाने साध सकते हैं। इससे पूर्व फायरिंग रेंज पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा उनका तालियों की गड़गड़ाहट और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ स्वागत किया गया।*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!