राष्ट्रीय

*बाल कार्निवाल- 2024 — “तृतीय दिवस” —- 12 नवम्बर 2024 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) मुज़फ्फरनगर में किशोरों के मध्य नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता का आयोजन*

*बाल कार्निवाल- 2024 --- "तृतीय दिवस" ---- 12 नवम्बर 2024 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) मुज़फ्फरनगर में किशोरों के मध्य नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता का आयोजन*

मुख्य अतिथि भुवन, सिविल जज( जूनियर डिवीज़न) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता का शुभारम्भ ****************************************** नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता के मुख्य एवम विशिष्ट अतिथि का संस्था प्रभारी द्वारा लाइव प्लांट भेंटकर किया गया स्वागत ****************************************** किशोरों द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया अतिथियों का अभिनन्दन ****************************************** नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विनीत कुमार मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डॉ हिना गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर एवम श्री नितिन जैन पूर्व अध्यक्ष भारत विकास परिषद सम्राट शाखा एवम श्रीमती हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी की रही गरिमामयी उपस्थिति ****************************************** संस्था में निरुद्ध किशोरों द्वारा नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता में देशभक्ति एवम लोक लोक कला में किया गया अद्भुत एवम आकर्षक प्रदर्शन ****************************************** नवोदित वादन कलाकार/ तबला वादक श्री नीलेश मिश्रा द्वारा किया गया अद्भुत कला का प्रदर्शन ****************************************** संस्था में निरुद्ध किशोरों ने देशभक्ति गीतों एवम नृत्य से प्रांगण को किया गुंजायमान ****************************************** अतिथियों द्वारा किशोरों की कला एवम हुनर से प्रभावित होकर किशोरों को पुष्प देकर किया गया उनका उत्साहवर्धन ****************************************** राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) की प्रबन्धन समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ****************************************** संस्था प्रभारी श्री मोहित कुमार द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापित ****************************************** राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) आर्यपुरी, मुज़फ्फरनगर में 12 नवम्बर 2024 को माननीय उच्च न्यायालय, किशोर न्याय समिति एवम महिला कल्याण विभाग, उ.प्र. द्वारा प्रस्तावित बाल कार्निवाल – 2024 के तृतीय दिवस के अवसर पर आयोजित नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता को सुंदर एवम सफल बनाने में संगीत शिक्षक दीपा सोनी एवम राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) के स्टाफ प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, नीरज कुमार, सुरजीत, मो. आरिफ सामाजिक कार्यकर्ता, बिलिकिश परामर्शदाता, मो तारिक एवम प्रतिभागियों/ किशोरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!