मुजफ्फरनगर

*कांवड़ यात्रा- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मुजफ्फरनगर एवं एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया कांवड़ रुट का निरीक्षण*

*कांवड़ यात्रा- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मुजफ्फरनगर एवं एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया कांवड़ रुट का निरीक्षण*

कांवड़ यात्रा- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कांवड़ रुट का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी प्वाईन्ट को किया गया चेक, स्वयं उपस्थित रहकर संभाली यातायात व्यवस्था, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

कांवड़ यात्रा- 2024 को निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इसी क्रम में आज दिनांक 31.07.2024 को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा कांवड़ रुट का निरीक्षण करते हुए कावंड़ यात्रा के दौरान बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्ट रामपुर तिराहा को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्य़क दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।इस दौरान महोदय द्वारा रामपुर तिराहा पर स्वयं उपस्थित रहते हुए यातायात व्यवस्था की कमान संभाली तथा कांवड़ियों के सुगम आवागमन हेतु यातायात का संचालन किया । इसके साथ ही महोदय द्वारा कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने, यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने तथा छोटी/बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महोदय द्वारा कांवडियों/श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी गयी तथा बताया गया कि किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी होने पर डॉयल-112 पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान भोपा डॉ0 रवि शंकर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!