*थाना नई मंड़ी पुलिस द्वारा 8 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 200 लीटर कच्ची व करीब 650 लीटर(अंग्रेजी व देशी) शराब का कराया गया निस्तारण*
*थाना नई मंड़ी पुलिस द्वारा 8 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 200 लीटर कच्ची व करीब 650 लीटर(अंग्रेजी व देशी) शराब का कराया गया निस्तारण*

जनपद मुजफ्फरनगर में लम्बित माल निस्तारण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मंडी रुपाली राय के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.04.2025 को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वर्ष 2024 से थाने पर पंजीकृत 08 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 850 लीटर अवैध शराब को गड्ढा खुदवाकर दबाकर निस्तारण किया गया।
*निस्तारित माल का विवरणः-*
▶️ कुल 850 लीटर अवैध शराब(08 अभियोगों से सम्बन्धित)
*माल निस्तारण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारीगण–*
*1.* क्षेत्राधिकारी नई मंड़ी रुपाली राय, मुजफ्फरनगर।
*2.* प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र थाना नई मंड़ी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0मो0 ब्रज कुमार कुमार थाना नई मंड़ी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*