*एसएसटी टीम थाना रतनपुरी द्वारा चैंकिग के दौरान 200000/- रुपये बरामद किए गए*
*एसएसटी टीम थाना रतनपुरी द्वारा चैंकिग के दौरान 200000/- रुपये बरामद किए गए*

मुज़फ्फरनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 मे आदर्श आचार संहिता व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष शान्ति पूर्ण एवं स्वरंत्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार सहिंता के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब , मादक पदार्थ तथा शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु एसएसटी टीम व थाना रतनपुरी की संयुक्त कार्यवाही/ चेकिग के दौरान दिनांक – 09.04.2024 को थाना रतनपुरी क्षेत्र मे सठेडी नहर पुल पर चेकिंग के दौरान श्री मुशर्रफ पुत्र तौशीफ निवासी पिठलौकर जिला मेरठ तहसील सरधना की गाडी स्वीफट न0 HR 51 AK 8798 से 200000/- रु (दो लाख रुपया) बरामद हुए प्राप्त रुपयो को सीज किया गया ।
बरामद रुपये —-
200000/- रु (दो लाख रुपया)