राष्ट्रीय

*रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब ) द्वारा ग्लोबल ग्रांट 1988427 के अंतर्गत कंप्यूटर लैब व् लाइब्रेरी का लोकार्पण मायादेवी चैरिटेबल हॉस्पिटल सरूरपुर कलां जिला बागपत में किया गया*

*रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब ) द्वारा ग्लोबल ग्रांट 1988427 के अंतर्गत कंप्यूटर लैब व् लाइब्रेरी का लोकार्पण मायादेवी चैरिटेबल हॉस्पिटल सरूरपुर कलां जिला बागपत में किया गया*

आज दिनांक 07.04.2024, दिन रविवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब ) द्वारा ग्लोबल ग्रांट 1988427 के अंतरगर्त कंप्यूटर लैब व् लाइब्रेरी का लोकार्पण मायादेवी चैरिटेबल हॉस्पिटल सरूरपुर कलां जिला बागपत में किया गया I हॉस्पिटल में 15 कंप्यूटर व् लैब लगायी गयी I कार्यक्रम अध्यक्ष रो अशोक गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2023-24 थे I कार्यक्रम अध्यक्ष रो अशोक गुप्ता ने कहा की क्लब सामाजिक क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है और क्लब का नाम हमेशा डिस्ट्रिक्ट 3100 में ऊँचा किया है I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राकेश देवी प्रधान जी और विशिष्ट अतिथि रो राजीव सिंघल पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2021-22 और रो मनीष शारदा Arpic Zone-6 थे I मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की I क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे । वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब पहले भी स्कूलों में कई ट्राई साइकिल एवं साइकिल वितरण की है । कार्यक्रम में रो अमित जैन, रो सौरभ जैन, रो अनिल जैन और समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे I इस कार्यक्रम में मदर फाउंडेशन कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता व् महासचिव श्री प्रभाष चाँद जैन व् संध्या जैन (मदर फाउंडेशन कोषाध्यक्ष ),का भरपूर सहयोग मिला I क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

क्लब सचिव
रो राजकुमार गुप्ता
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!