राष्ट्रीय

*थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा रात्रि में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के 3 अभियोगों का सफल अनावरण, 2 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी किया गया सामान बरामद।*

*थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा रात्रि में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के 3 अभियोगों का सफल अनावरण, 2 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी किया गया सामान बरामद।*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह कें निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.02.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी के 03 अभियोगो का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से 06 एल्युमिनियम चादर, 01 इन्वर्टर बैट्री, 01 इन्वर्टर माईक्रोटेक कम्पनी, 01 बैट्रा एमरोन कम्पनी, 04 लीटर सरसो का तेल व 01 बीडी का पुडा नम्बर 502 बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 01.09.2023 को दुर्गा प्रोविजन स्टोर पचैण्डा वाईपास पुल के पास दुकान से चोरी करना व दिनांक 23.01.2024 को राजकीय हाईस्कूल जटमुझेडा से चोरी करने व दिनांक 06.02.2024 की रात्रि में बिन्दल पेपर मिल से एल्युमिनियम चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। उपरोक्त सभी घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए व अभियोगों के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 07.02.2024 को चोरी के 03 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* मोहित पुत्र सुलेख चन्द्र निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* अनुभव कश्यप पुत्र अजय कश्यप निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
✅ 06 एल्युमिनियम चादर। (मु0अ0सं0- 47/2024 से सम्बन्धित)
✅ 01 इन्वर्टर बैट्री। (मु0अ0सं0- 23/2024 से सम्बन्धित)
✅ 01 इन्वर्टर माईक्रोटेक कम्पनी। (मु0अ0सं0- 475/2023 से सम्बन्धित)
✅ 01 बैट्रा एमरोन कम्पनी। (मु0अ0सं0- 475/2023 से सम्बन्धित)
✅04 लीटर सरसो का तेल व 01 बीडी का पुडा नम्बर 502।

*अपराध करने का तरीका-* अभियुक्तगण द्वारा रात्रि में स्कूल, फैक्ट्रीयो व दुकानों में आदि में चोरी करना व चोरी के सामान को चलते फिरते व्यक्तियों व कबाडियों को कम दाम पर बेचकर लाभ अर्जित करना।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्र0नि0 बबलू कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 आनन्द कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 706 योगेश कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 19 सोनवीर सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 591 राहुल कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 52 जयवीर सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2026 प्रियंक कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 386 विकास कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!