ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
“01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद”
"01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद"

थाना जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 12.09.2021 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा सालारपुर पुलिया से 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता —
1- नजरू उर्फ नजर अब्बास पुत्र मौहम्मद अब्बास नि0 तिस्सा थाना भोपा मु0नगर।
बरामदगी का विवरण —
1- 07 अदद मो0सा0 व 01 स्कूटी विभिन्न कम्पनी की (फर्जी नम्बर प्लेट की)
2- 01 तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3- 01 कटा हुआ चेचिस व 03 फर्जी प्लेट बरामद।
नोट:- गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मु0नगर व बिजनौर में हत्या का प्रयास, वाहन चोरी, अवैध शस्त्र, जैसी धाराओं में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस