Navratri पर देशवासियों को PM Narendra Modi ने दिया खास तौहफा, जारी किया खुद के लिखे Garba सॉन्ग का वीडियो
Navratri पर देशवासियों को PM Narendra Modi ने दिया खास तौहफा, जारी किया खुद के लिखे Garba सॉन्ग का वीडियो

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गरबा वीडियो का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘नवरात्रि के पावन अवसर पर, मुझे पिछले सप्ताह लिखा एक गरबा साझा करते हुए खुशी हो रही है। उत्सव की यह धुन सभी को सराबोर करें। मैं इस गरबा को आवाज और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स, दिव्या कुमार को धन्यवाद देता हूं।’’
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि के मौके पर उनके द्वारा लिखा एक ‘गरबा’ साझा किया और इस पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गरबा वीडियो का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘नवरात्रि के पावन अवसर पर, मुझे पिछले सप्ताह लिखा एक गरबा साझा करते हुए खुशी हो रही है। उत्सव की यह धुन सभी को सराबोर करें। मैं इस गरबा को आवाज और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स, दिव्या कुमार को धन्यवाद देता हूं।’’