राष्ट्रीय

Hardeep Nijjar killing row: पाक कनेक्शन, ऐसे खड़ा किया केटीएफ मॉड्यूल, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने डोजियर के जरिए खोली पोल

Hardeep Nijjar killing row: पाक कनेक्शन, ऐसे खड़ा किया केटीएफ मॉड्यूल, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने डोजियर के जरिए खोली पोल

भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार किए गए एक डोजियर में कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्ज ने कनाडा की धरती पर अपने संगठन और व्यक्तियों को प्रशिक्षण, वित्तपोषण और संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। निज्जर ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की सहायता से पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया था और देश के अन्य खालिस्तानी नेताओं के साथ संबंध बनाए रखा था। दस्तावेज़ में कहा गया है कि उसने पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को वित्त पोषित किया।

निज्जर भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक था, की 18 जून को कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के शहर सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था। डोजियर में कहा गया है कि निज्जर ने बेखौफ होकर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम दिया। उन्होंने कनाडा में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए, जहां उन्होंने व्यक्तियों को एके-47, स्नाइपर राइफल और पिस्तौल जैसे आग्नेयास्त्रों का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!