राष्ट्रीय

*मुजफ्फरनगर के इवान हॉस्पिटल व मैक्स इंस्टीट्यूट आफ कैंसर केयर ने शुरू की अपनी पीडिएट्रिक ऑंकोलॉजी और हेमेटोलॉजी की ओपीडी सेवा*

*मुजफ्फरनगर के इवान हॉस्पिटल व मैक्स इंस्टीट्यूट आफ कैंसर केयर ने शुरू की अपनी पीडिएट्रिक ऑंकोलॉजी और हेमेटोलॉजी की ओपीडी सेवा*

जनपद मुजफ्फरनगर के लोगों को अच्छे और बेहतर इलाज के लिए जनपद से दूर मेट्रो शहरों की तरफ जाना पड़ता हैं जिस कारण उनका समय और पैसा दोनो ही बर्बाद होते है , नगरवासियों को इसी से बचाने और बेहतर इलाज की सुविधा जनपद में ही मुहैया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इवान हॉस्पिटल निरंतर कार्य कर रहा है। जिसके चलते इवान हॉस्पिटल ने दिल्ली एनसीआर के लीडिंग हॉस्पिटल मैक्स अस्पताल के साथ साझेदारी की है। और इसी साझेदारी में एक और कदम बढ़ाते हुए मैक्स इंस्टीट्यूट आफ कैंसर केयर ने जनपद मुजफ्फरनगर में पीडिएट्रिक ओंकोलॉजी और हेमेटोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू की है। इवान हॉस्पिटल में यह ओपीडी सेवा महीने के प्रत्येक पहले शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी। जनपद में ओपीडी सेवा का प्रारंभ मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली में पीडिएट्रिक ओंकोलॉजी और हेमेटोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्राची जैन के द्वारा किया गया । ओपीडी के शुभारंभ के मौके डॉक्टर प्राची जैन ने विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श के महत्व को समझाते हुए बताया कि आजकल बच्चों में बुखार ,गांठ, तेजी से वजन कम होना, शरीर के किसी हिस्से में दर्द रहना ,बिना वजह खून बहाना, थकान ,पीलापन ,लगातार सिर दर्द या चाल में परिवर्तन जैसे लक्षण दिखाई दे तो ऐसी स्थिति में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श बेहद जरूरी है। क्योंकि कई बार ऐसे मामले घातक बीमारियों का रूप ले लेते हैं और उचित परामर्श ने मिलने के कारण समय रहते इलाज करना भी संभव नहीं हो पाता। इसलिए ऐसी कोई भी लक्षण दिखाई देने पर एक विशेषज्ञ डॉक्टर का परामर्श लेना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है । दुनिया भर में हर साल करीब 4 लाख बच्चों में कैंसर डायगॉनज होता है और पीडिएट्रिक ऑंकोलॉजी में हुई प्रगति से बच्चो में कैंसर का पता लगाने और और उनका इलाज करने में काफी कारगर साबित हुई है।इस पद्धति से इलाज एडवांस हुआ है जिससे कैंसर से पीड़ित बच्चों को पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित तरीके से बचाना संभव हुआ है । जनपद में मैक्स अस्पताल व इवान हॉस्पिटल की साझेदारी से शुरू हुई इस ओपीडी सेवा से मुजफ्फरनगर व आसपास के बच्चों को काफी राहत मिलेगी और समय रहते उनका इलाज करना संभव होगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!