राष्ट्रीय
सिख समाज के इतिहास पर रिलीज हुई फिल्म मस्ताने देखने को सिख समाज में मिला उत्साह, श्री गुरु सिंह सभा द्वारा किया गया प्रसाद वितरण
सिख समाज के इतिहास पर रिलीज हुई फिल्म मस्ताने देखने को सिख समाज में मिला उत्साह, श्री गुरु सिंह सभा द्वारा किया गया प्रसाद वितरण

*आज दिनांक 03/09/2023 दिन रविवार को श्री गुरु सिंह सभा रजि0 वह सेवा ज्योति फाऊंडेशन के प्रयास से सिख इतिहास पर रिलीज हुई फिल्म मस्ताने माया पैलेस में दोपहर 3:00 से 6:00 तक दिखाई गई संगत में इतना उत्साह देखने को मिला की कुछ ही घंटे में हाउसफुल हो गया और मंगलवार को 12 से 3 और 3 से 6 बजे तक के 2 और शो बुक कर लिए गए वह भी हाउसफुल हो गए क्योंकि फिल्म में सिख इतिहास की कुर्बानियों के बारे में बहुत अच्छे ढंग से दर्शाया गया है इस सफल कार्य के लिए संगत ने श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह गुराया व सैक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी का धन्यवाद किया जिनके प्रयास से यह फिल्म ऐतिहासिक मुजफ्फरनगर में दिखाई गई फिल्म के इंटरवल में श्री गुरु सिंह सभा द्वारा चाय नाश्ते का इंतजाम किया गया*🙏🙏