उत्तर प्रदेश

UP Health News: यूपी के सरकारी अस्पतालों की CCTV कैमरे से निगरानी, लापरवाही पर हास्‍प‍िटल पर होगी कार्रवाई

UP Health News: यूपी के सरकारी अस्पतालों की CCTV कैमरे से निगरानी, लापरवाही पर हास्‍प‍िटल पर होगी कार्रवाई

UP Health News प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की निगरानी आज से सीसीटीवी कैमरे से शुरु हो गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके जर‍िए डाक्टर समय पर ओपीडी पहुंचे या नहीं मरीजों को दवा काउंटर पर दवा मिल रही है या नहीं और पैथोलाजी जांच समय पर हो रही है या नहीं इसके सहित रोगियों से जुड़ी सभी सुविधाओं की निगरानी की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को हेल्थ आनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन (होप) कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य महानिदेशालय में बनाए गए इस इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर व कंट्रोल रूम से सरकारी अस्पतालों की निगरानी की जाएगी। अभी 111 सरकारी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें इस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।

डाक्टर समय पर ओपीडी में बैठ रहे हैं या नहीं और काउंटर पर रोगियों को दवा मिल रही है या नहीं सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कंट्रोल रूम से संदेश दिया जाएगा। अगर स्थिति में सुधार न हुई तो कार्रवाई की जाएगी। आगे अस्पतालों में दवा सहित विभिन्न सेवाओं की जानकारी भी आनलाइन की जाएगी और रोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।

जिसकी मदद से वह स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतें कर सकेंगे। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा.दीपा त्यागी और संयुक्त निदेशक (मुख्यालय) डा सचिन वैश्य मौजूद रहे।

इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर एंड कंट्रोल रूम को हेल्थ आनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन (होप) नाम दिया गया है। अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए होप को तीन चरणों में लागू किया गया है। अभी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू की गई है और वायस रिकार्डर भी लगाया गया है।

दूसरे चरण में सभी अस्पतालों का डाटा आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। यानी किस अस्पताल में कितने बेड हैं और कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध हैं, इत्यादि जानकारी आनलाइन मिलेगी। तीसरे चरण में हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रोगी अपनी समस्याओं का समाधान इस कंट्रोल रूम के माध्यम से करा सकेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!