राष्ट्रीय

*इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर इरा एवं इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर सनराइज का अधिष्ठापन समारोह संपन्न*

*इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर इरा एवं इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर सनराइज का अधिष्ठापन समारोह संपन्न*

आज दिनांक 13 8 2023 में इनर व्हील क्लब आफ मुजफ्फरनगर सनराइज और इनर व्हील क्लब ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर एरा का अधिष्ठापन समारोह संयुक्त रूप से मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जिला 310 की डिस्ट्रिक चेयरमैन अनीता सिंह रही। कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से सनराइज क्लब की प्रेसिडेंट राणा परवीन पूर्व अध्यक्ष दीपा सोनी इरा क्लब की अध्यक्ष उषा गर्ग जी और सेक्रेटरी उषा राणा जी तथा मुख्य अतिथि अनीता सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुई ।अतिथि के रूप में हेरिटेज इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रश्मि अरोरा रही मुख्य अतिथि का स्वागत दोनों अध्यक्षा राना परवीन जी और उषा गर्ग जी ने संयुक्त रूप से फूल माला, पटके, बुके, आदि देकर किया इरा क्लब की कुमुद गर्ग जी ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन जी का जीवन परिचय पढ़ा और इरा क्लब की रीती अग्रवाल जी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इरा क्लब की मेंबर अंजू भट्ट जी द्वारा welcom song भी हुआ ।सनराइज क्लब की अध्यक्ष राना परवीन जी द्वारा हस्तकला की एक बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी उनके सिखाएं बच्चों के द्वारा लगाई गई जिसकी सब ने खूब प्रशंसा की कार्यक्रम को सफल बनाने में अलका शर्मा जी,सनराइज क्लब की सचिव बबली अहलावत, उपाध्यक्ष प्रगति त्यागी, ISO सुधा देशराज, कोषाध्यक्ष चित्रा शर्मा, उप सचिव गायत्री गुप्ता ,सुषमा दीक्षित, किरण रानी, शिवानी अरोरा, तथा इरा कलब से सचिव उषा राना, उपाध्यक्ष संतोष भीम, पूर्व अध्यक्ष सुषमा गर्ग कोषाध्यक्ष किरण खरबंदा एडिटर गीता भारद्वाज आईएसओ रेखा गर्ग, रीति अग्रवाल, कुमुद गर्ग, सुमन गोयल अंजू गर्ग अंजू भट्ट आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में सनराइज क्लब की तरफ से 35 बच्चों को सम्मानित किया गया। एवं No प्लास्टिक के अंतर्गत दोनों क्लबों ने कपड़े के थैले वितरित किए

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!