ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

CM योगी का बड़ा ऐलान, प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन देगी सरकार

CM योगी का बड़ा ऐलान, प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन देगी सरकार

CM योगी का बड़ा ऐलान, प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन देगी सरकार

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोगों को अपनी तरफ खींचने की लगातार कोशिश में है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाएगा। जाहिर सी बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने इस ऐलान के साथ नौजवानों को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को तीन परीक्षा तक तक भत्ता दिया जाएगा तो वही संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था भी सरकार करेगी।

प्रदेश सरकार 01 करोड़ नौजवानों को टैबलेट/स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमा के नौजवानों को इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा:

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों का जवाब देते हुए नेता सदन और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इस बजट को हम युवाओं को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने एक कविता के जरिये युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, ‘‘नये युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है। समूचा जग युवा पीढ़ी तुम्हारे हाथ में है। सफलता तो तुम्हारी बात में जज्बात में है, नये युग का सृजन युवकोंतुम्हारे हाथ में है।’’ उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष युवा पीढ़ी के जज्बात को आप नहीं समझ पाएंगे।’’ योगी ने कहा कि अनुपूरक बजट का विपक्ष इसलिए विरोध कर रहा है क्योंकि यह युवाओं को समर्पित है और ये लोग (विपक्ष) युवा विरोधी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप लोग (समाजवादी पार्टी) जब सरकार में थे तो नौकरियों को गिरवी रख दिया था। निवेश बंद हो चुका था। दंगे होते थे, नौजवान फंसा दिए जाते थे। झूठे मुकदमे लाद दिए जाते थे। औसत तीसरे दिन उत्तर प्रदेश में दंगा होता था लेकिन आज दंगा मुक्त प्रदेश है।’’

योगी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने एक निधि का गठन किया है। सरकार के स्‍तर पर तीन हजार करोड़ रुपये की एक निधि प्रारंभ हो रही है जिसमें एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। स्नातक, परास्नातक और तकनीकी डिप्लोमा करने वाले नौजवानों को हम इस योजना के साथ जोड़ेंगे और उसकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्‍क डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कम से कम तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए युवाओं को परीक्षा भत्ता देने पर विचार कर रही है।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!