ब्यूटी/फैशन

How To Use Rice Water: चेहरे पर कैसे करें चावल के पानी का सही इस्तेमाल आप भी जान लीजिए.

How To Use Rice Water: चेहरे पर कैसे करें चावल के पानी का सही इस्तेमाल आप भी जान लीजिए.

चावल के पानी को चेहरे पर लगाते समय रखें इन 7 बातों का ख्याल, त्वचा की चमक देखने लायक होगी

Rice Water For Face: चावल के पानी को स्किन केयर में अलग-अलग तरीके से शामिल किया जा सकता है. यह स्किन को साफ करने से लेकर बेदाग और निखरा हुआ बनाने में भी असरदार है.

Skin Care: त्वचा की देखरेख में चावल का पानी भी कई तरह से काम आता है. चावल का इस्तेमाल कोरियाई स्किन केयर में खूब किया जाता है, चाहे राइस वॉटर टोनर हो, फेस वॉश हो, चावल के आटे का फेस मास्क हो या फिर क्रीम या कुछ और. लेकिन, चावल के स्किन केयर प्रोडक्ट्स बाहर से खरीदने के बजाय आप घर पर ही चावल के पानी (Rice Water) का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं. चावल का पानी स्किन को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है. यह एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है जिससे स्किन जवां बनी रहती है. चावल का पानी चेहरे को निखारने, दाग-धब्बे हटाने, सनबर्न में राहत देने और स्किन से एक्सेस ऑयल हटाने में भी असर दिखाता है. अगर आप भी चावल का पानी बनाकर चेहरे पर लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां दिए कुछ टिप्स आके काम आ सकते हैं.
झुर्रियां हटाने और त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए केले को इस तरह लगा लीजिए चेहरे पर, दिखेगा असर

चेहरे के लिए चावल का पानी | Rice Water For Face
चावल का पानी बनाने के लिए कोई भी एशियाई चावल इस्तेमाल किए जा सकते हैं. चावल को पानी में भिगोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.
चावल को तीन बार धोएं और तीसरी बार वाले पानी को ही स्टोर करने के लिए रखें.
इस चावल के पानी को लगभग 2 हफ्तों तक फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है.
चेहरे पर चावल का पानी लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे सीधा चेहरे पर छिटकें या फिर स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर स्प्रे करें और हवा से सूखने के लिए छोड़ दें.
शाम के समय चावल के पानी को चेहरे पर लगाने का अलग रूटीन (Skin Care Routine) है और सुबह का रूटीन अलग है. सुबह के समय चावल के पानी के बाद सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं. रात के समय चेहरा धोएं, चावल का पानी लगाएं और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें.
ध्यान रखें कि आप एकदम से हर समय चावल के पानी को चेहरे पर लगाते ना रहें बल्कि धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल करना शुरू करें. इसका असर भी हर त्वचा (Skin Type) पर अलग-अलग तरह से और अलग-अलग समय पर दिख सकता है.
चावल का पानी एक तरह का टोनर है. चावल का पानी चेहरे पर लगाएंगे तो चेहरे पर किसी तरह की बदबू भी नहीं आएगी.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!