Skin Care Tips: कम उम्र में बूढ़ी होने लगी है त्वचा, तो ये 3 होममेड नाइट क्रीम लौटाएंगी स्किन की चमक और निखार
Skin Care Tips: कम उम्र में बूढ़ी होने लगी है त्वचा, तो ये 3 होममेड नाइट क्रीम लौटाएंगी स्किन की चमक और निखार

Skin Care Tips: कम उम्र में बूढ़ी होने लगी है त्वचा, तो ये 3 होममेड नाइट क्रीम लौटाएंगी स्किन की चमक और निखार
Skin Care Tips इन दिनों ज्यादातर लोग असमय बूढ़ी होती त्वचा की वजह से परेशान हैं। ऐसे में चेहरे की खोई हुई चमक और निखार पाने के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप नेचुरली घर पर बने इन क्रीम की मदद भी ले सकते हैं।
: रोज की भागदौड़ और काम के बोझ की वजह से इन दिनों न सिर्फ लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है, बल्कि उनकी त्वचा पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। बिजी शेड्यूल और अन्य काम की वजह से लोग कई बार अपनी त्वचा की सही और खास देखभाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में खराब जीवनशैली, एक्सरसाइज की कमी, धूप और प्रदूषण की वजह से त्वचा अपनी चमक और निखार खोने लगती है। ऐसे में असमय ही हमारी त्वचा बूढ़ी और डल नजर आने लगती है।
ऐसे में अपनी त्वचा की खोई हुई चमक और निखार वापस पाने के लिए और स्किन को जवां बनाए रखने के लिए कई सारे महंगे और ब्रांडेड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल वाले ये प्रोडक्ट्स कई बार स्किन को डैमेज कर नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए कैसे बनाए होममेड नाइट क्रीम-
एवोकाडो नाइट क्रीम
सामग्री
एक एवोकाडो आधा कप दही एक अंडा
कैसे बनाएं एवोकाडो नाइट क्रीम
जवां त्वचा के लिए एवोकाडो का नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। अब इसमें आधा कप दही और एक अंडा डालकर अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को तब तक मिलाएं, जब तक यह अच्छे से गाढ़ा न हो जाए। गाढ़ा होने पर इसे एक डिब्बे में बंद कर किसी ठंडी जगह पर स्टोर करें। आप इस नाइट क्रीम को हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
ग्रीन टी और एलोवेरा नाइट क्रीम
सामग्री
एक चम्मच ग्रीन टी बादाम का तेल गुलाब जल एलोवेरा जेल शिया बटर
ग्रीन टी और एलोवेरा नाइट क्रीम बनाने का तरीका
ग्रीन टी और एलोवेरा नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच ग्रीन टी लें। इसके बाद इसमें बादाम का तेल, गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाएं। अब शिया बटर मिलाकर सभी सामग्रियों को अच्छे से मिस्क करें। बस तैयार है ग्रीन टी और एलोवेरा नाइट क्रीम इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। रोज रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं और हल्की सी मालिश करें। अगले दिन सुबह उठकर गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
कोकोआ बटर नाइट क्रीम
सामग्री 1 चम्मच कोकोआ बटर बादाम का तेल गुलाब जल शहद
कैसे बनाएं कोकोआ बटर नाइट क्रीम कोकोआ बटर नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले बटर लें। अब इसमें बादाम का तेल मिलाएं और दोनों को गर्म करें। कुछ देर बाद इसे गैस से उतारें और फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं। जब ये मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए, तो इसमें शहद मिलाएं। अच्छे से ठंडा होने पर इसे फ्रिज में स्टोर करें। अब इस क्रीम को रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं।