ब्यूटी/फैशन

वेडिंग सीजन में तमन्ना भाटिया के इन लुक्स को करें रिक्रिएट

वेडिंग सीजन में तमन्ना भाटिया के इन लुक्स को करें रिक्रिएट

वेडिंग सीजन में तमन्ना भाटिया के इन लुक्स को करें रिक्रिएट
इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। हम सभी ने अपने किसी करीबी या रिश्तेदार की वेडिंग को अटेंड किया है या फिर करने वाले हैं। इस स्थिति में मन में यही विचार आता है कि शादी के हर फंक्शन में एक अलग लुक क्रिएट किया जाए और हर लुक में हम बेस्ट नजर आएं। हो सकता है कि आप भी इस बार कुछ हटकर दिखना चाहती हों। तो ऐसे में आप बॉलीवुड डीवा तमन्ना भाटिया के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

वेडिंग फंक्शन में पहनें गाउन

यूं तो हम सभी वेडिंग फंक्शन में एथनिक वियर पहनना चाहते हैं। लेकिन आपने इस बार वेस्टर्न वियर पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में तमन्ना भाटिया की तरह आप गाउन भी पहन सकती हैं। रेड कलर आपको एक बेहद ही स्टनिंग लुक देगा। पिछले कुछ समय से स्लिट्स व कट्स लुक काफी चलन में है। ऐसे में आप अपने गाउन में भी नेकलाइन में कट लुक को सलेक्ट कर सकती हैं।

वेडिंग फंक्शन में पहनें साड़ी

वेडिंग फंक्शन में साड़ी आपको बेहद ही एलीगेंट व क्लासी लुक देगी। इस लुक में तमन्ना ने भी साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें मैटेलिक टच साड़ी को और भी अधिक खास बना रहा है। इस साड़ी क साथ तमन्ना ने गोल्डन शेड ब्लाउज को स्टाइल किया है, जिसके साथ स्लीव्स का खास डिजाइन उनके लुक को एन्हॉन्स कर रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए तमन्ना ने चोकर और स्टडस को स्टाइल किया है। लाइट मेकअप और साइड पार्टिंग ओपन हेयर उनके लुक में एक ग्रेस एड कर रहा है।

वेडिंग फंक्शन में पहनें लहंगा

वेडिंग फंक्शन में लहंगा तो अधिकतर लड़कियां पहनना चाहती हैं। लेकिन अगर आप लहंगे में भी अपने लुक को ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में आप तमन्ना भाटिया के इस लहंगा लुक को रिक्रिएट करें। तमन्ना ने मल्टीकलर लहंगे को कैरी किया है, जिस पर बेहद ही खूबसूरत थ्रेड वर्क किया गया है जो उसे एक ट्रेडिशनल टच दे रहा है। हालांकि, अपने लुक को ट्रेन्डी बनाने के लिए लहंगे में फ्रंट स्लिट लुक दिया गया है। लाइट मेकअप और बन हेयरस्टाइल से तमन्ना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!