राज्य
प्यार में अंधी मां ने मां के रिश्ते को किया शर्मसार, 8 वर्षीय बेटे की हत्या कर 150 KM दूर फिकवाया
प्यार में अंधी मां ने मां के रिश्ते को किया शर्मसार, 8 वर्षीय बेटे की हत्या कर 150 KM दूर फिकवाया

कहते हैं दुनिया में सबसे पवित्र और सच्चा रिश्ता मां का होता है मां अपने आप भूखी रह लेती है लेकिन कभी अपने बच्चों को भूखा नहीं सोने देती, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जितने मां के रिश्ते को कलंकित कर दिया, और हैवान माने अपने ही 8 वर्ष के बेटे को मारकर फिकवा दिया
मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के बादलपुर इलाके में भूरी नामक महिला ने 8 वर्षीय बेटे अंकित की हत्या कर दी और डेडबॉडी को 150 KM दूर जिला संभल में फिंकवा दिया।
अंकित ने मां को पड़ोसी ओमपाल संग न्यूड हालत में देख लिया था। बदनामी के डर से मां ने बेटे की हत्या कर दी।
मां भूरी, बॉयफ्रेंड ओमपाल सहित मानक, अमर सिंह गिरफ्तार हैं।