राज्य

भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लेकर पंचतत्व शोधन किया- आचार्य रविशंकर महाराज

भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लेकर पंचतत्व शोधन किया- आचार्य रविशंकर महाराज

मेरठ- कंकर खेड़ा प्रेम पूरी स्थित मंदिर महादेव में चल रही श्रीमदभागवत कथा में आज गुरुवार को कथावाचक आचार्य रविशंकर महाराज ने प्रह्लाद चरित्र का वर्णन किया.
आचार्य रविशंकर महाराज ने आज भक्तो को प्रभु की बाल लीला,माखन चोरी का वर्णन करते हुए बताया की मृदभक्षण की लीला के द्वारा भूमि तत्व,काली नाम के उद्धार से जल तत्व, दावा नल के पान से अग्नि तत्व, तृणा व्रत के उद्धार से वायु तत्व एवम वियोमा शुर का वध करके आकाश तत्व शुद्ध किया.
समाज के लिए आज प्रदूषण अभिशाप बन चूका हे. अधिक उवरक के प्रयोग के कारण भूमि तत्व दूषित हो रहा हे. कल कारखानो से निकलने वाला प्रदूषित पानी जल तत्व को प्रदूषित कर रहा हे.
वाहन एवम फेक्ट्रियो वे निकलने वाला धुआँ एवम धूल से वायु मंडल प्रदूषित हो रहा हे.
दिन रात के ध्वनि प्रदूषण से आकाश तत्व प्रदूषित हो रहा हे.
आवश्यकता हे समाज जगरूक हो सयम के द्वारा लोभ आदि व्रतियों का त्याग करते हुए पंचतत्व शोधन की और ध्यान दे.
कथा में उपस्थित सभी भक्तो ने भगवान गोवर्धन पूजन भी किया.
कथा के मुख्य यजमान मुकेश शर्मा, आयोजक नीरज मित्तल उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ मेरठ,के के गुप्ता,मदन गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष पंडित संजय त्रिपाठी,पूर्व पार्षद राजेश खन्ना, कुबेर दत्त शर्मा, रामकुमार शर्मा,अशोक चोपड़ा,पार्षद बबिता खन्ना,सागर प्रजापति अंकित गुप्ता, शुभम त्रिपाठी ,दीपक गुप्ता ,अमित जैसवाल ,रुपेश शर्मा , शांतनु त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!