राज्य

ग्रेटर नोएडा : गर्भवती बहू पर सास ने करवाया जानलेवा हमला, दमाद ने चाकू से किया वार, बेटे ने लिखाई रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा : गर्भवती बहू पर सास ने करवाया जानलेवा हमला, दमाद ने चाकू से किया वार, बेटे ने लिखाई रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसकी मां बहन और जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके और उसकी गर्भवती पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*क्या है मामला*

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि कस्बा दादरी के दौलत राम कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र बैसला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 जून को वह उनकी पत्नी अपने घर पर बैठे थे। तभी उनकी मां ज्योति देवी, बहन सीमा भाटी उनके घर पर आई और उनकी पत्नी से गाली गलौज करने लगी। इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी मां और बहन ने उनके बहनोई धर्मेंद्र उर्फ धर्मा निवासी ग्राम लडपुरा को फोन करके बुलाया। वह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर आए। आते ही पीड़ित और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

*धारदार हथियार हमला*

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार धर्मेंद्र और उसके साथियों ने धारदार हथियार से उनके और उनकी पत्नी के ऊपर हमला किया। इस घटना में उनके और उनकी गर्भवती पत्नी के शरीर और पेट पर चाकू से आरोपियों ने कई वार किया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के बाद ठीक होने के पर पीड़ित बीती रात को थाने में आया और उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!