विवादों में घिरा Tiku Weds Sheru का ट्रेलर, Avneet Kaur और Nawazuddin Siddiqui के किसिंग सीन पर भड़के यूजर्स
विवादों में घिरा Tiku Weds Sheru का ट्रेलर, Avneet Kaur और Nawazuddin Siddiqui के किसिंग सीन पर भड़के यूजर्स

अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। दरअसल, ट्रेलर में दोनों कलाकारों के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया है, जो यूजर्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। इस सीन ने सोशल मीडिया पर चर्चा का मौहाल गरमा दिया है। सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने इस सीन पर आपत्ति जताई है। बता दें, अवनीत और नवाजुद्दीन की उम्र में 28 साल का अंतर होने की वजह से लोग उनके किसिंग सीन पर आपत्ति जता रहे हैं।
टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर 14 जून को रिलीज किया गया है, जिसमें अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री, जो 21 साल की है, का अपने से 28 साल बड़े अभिनेता, जो 49 साल के हैं, को किस करना यूजर्स को पसंद नहीं आया। इसके बाद उन्होंने दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘नवाज की पसंद को क्या हो गया है।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘बूढ़े आदमी को एक हॉट जवान लड़की मिल गयी।’ हालाँकि, बहुत से लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा यूजर्स ने दोनों कलाकरों के बीच की केमिस्ट्री की भी जमकर तारीफ़ की है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर अभिनीत टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन साई कबीर ने किया है। वहीं ये फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स तले बन रही है। एक निर्माता के तौर पर ये कंगना की पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये दो सनकी, सितारों से भरी आंखों वाले किरदारों की कहानी है, जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।