राष्ट्रीय

IPL की सट्टेबाजी में फंसा बेटा तो कर ली आत्महत्या, गम में मां ने भी दी जान

IPL की सट्टेबाजी में फंसा बेटा तो कर ली आत्महत्या, गम में मां ने भी दी जान

इन दिनों आईपीएल का जोश पूरे देश भर में देखने को मिल रहा है। इस दौरान खेल प्रेमी जहां आईपीएल के मैचों का मजा ले रहे है वहीं आईपीएल में सट्टेबाजी भी जारी है। ऐसा ही मामला नागपुर में सामने आया है जहां सट्टे में पैसे लगाने के कारण एक पूरा परिवार बर्बाद हो गया। परिवार के दो लोग सट्टे के कारण मौत के मुंह में समा गए।

दरअसल नागपुर के लकड़गंज के छपरूनगर में ये घटना हुई है जहां बेटे ने सट्टे में बड़ी रकम हारने के बाद मौत को गले लगा लिया। बेटे ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की। बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त न करने वाली मां ने भी इसके बाद खौफनाक कदम उठाया और फिनाईल पीकर अपनी जान ले ली।

जानकारी के मुताबिक महिला की बेटी मुंबई में नौकरी करती है जबकि उसका पति अपना कारोबार चलाता है। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि नरेश और उनकी पत्नी कही बाहर गए थे। घर लौटने पर उन्होंने बेटे को पंखे से लटका पाया। इसके बाद बेटे के शव को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे की मौत का सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त

वहीं बेटे के मौत के बाद मां भी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी। मां ने फिनाइल पिया और अपनी जान दे दी। इस घटना से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार और पूरे इलाके में मातम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक का बेटा आईपीएल में सट्टा खेलता था। वो आईपीएल में बड़ी रकम हार गया था जिसके बाद सट्टा लगाने वाला बुकी उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!