थाना बुढाना पुलिस द्वारा जेवरात चोरी की घटना का सफल अनावरण, 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किए गए जेवरात व अवैध शस्त्र बरामद
थाना बुढाना पुलिस द्वारा जेवरात चोरी की घटना का सफल अनावरण, 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किए गए जेवरात व अवैध शस्त्र बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.05.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा घर से जेवरात व नकदी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर चोर अभियुक्त को खतौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गए जेवरात, नकदी व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनाक 14.05.23 को वादी श्री समीर पुत्र नसीम उर्फ नईम निवासी मौ0 मिर्दागान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा वादी की घर के ताले तोड़कर सोने-चाँदी के जेवरात व 950/- रूपये नकद चोरी करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* फैजूल पुत्र इकबाल निवासी मौ0 मिर्दगान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
➡️*चोरी किए गए जेवरात-* 03 अंगूठी पीली धातू, 01 टीका पीली धातू, 03 बाली पीली धातू, 01 छोटी अंगूठी पीली धातू, 02 तबीजी पीली धातू, 01 नथ पीली धातू, 02 बून्दे पीली धातू, 01 लोग पीली धातू, 08 कंगन पीली धातू, 06 बून्दे कान के पीली धातू, 03 हार गले के पीली धातू, 02 बालो के झूमर पीली धातू, 02 अंगूठी पीली धातू, 04 कडे बच्चो के सफेद धातू, 02 कंगन सफेद धातू, 10 पजेब (पायल) सफेद धातू, 02 गले के हार सफेद धातू, 02 हथफूल सफेद धातू, 01 ब्रशलेट बच्चो का सफेद धातू, 05 सिक्के सफेद धातू, 07 अंगुठी मर्दाना सफेद धातू, 08 अंगूठी लेडीज सफेद धातू, 10 बिछूए सफेद धातू, 03 टूटे फूटे टुकडे सफेद धातू व 950 रुपये नकद (थाना बुढाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 209/23 धारा 457/380/411 भादवि0 से सम्बन्धित)
➡️01 पेचकस
➡️01 छुरी नाजायाज
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 285 नीरज कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.*का0 543 विनय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1923 सुधीर कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1426 पवन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*