मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस महानिदेशक फायर एंड इमरजेंसी सर्विस महोदय के आदेशानुसार विभिन्न स्थानों पर अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया फायर ऑडिट
जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस महानिदेशक फायर एंड इमरजेंसी सर्विस महोदय के आदेशानुसार विभिन्न स्थानों पर अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया फायर ऑडिट

र
जनपद मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 06/06/2023 पुलिस महानिदेशक फायर एंड इमरजेंसी सर्विस महोदय के आदेश के क्रम में स्कीम नंबर 04 व स्कीम नंबर 05 के अन्तर्गत जनपद में स्थित निम्नलिखित मॉल, मल्टीप्लेक्स, होटल का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर ऑडिट किया गया और साथ ही वहां पर उपस्थित स्टॉफ को अग्निशमन उपकरणों के संचालन के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया।
1. गोल्डन इन मेरठ रोड मुजफ्फरनगर
2. गुप्ता रिसोर्ट मेरठ रोड मुजफ्फरनगर
3 सॉलिटेयर इन मेरठ रोड मुजफ्फरनगर।
4 शिव होटल जानसठ पुल के नीचे मुजफ्फरनगर।
5 स्वागत होटल जानसठ पुल के नीचे मुजफ्फरनगर।
6 शेरेटन होटल रेलवे रोड,मुजफ्फरनगर।
7 इन्विटेशन होटल रेलवे रोड मुजफ्फरनगर।
सलग्नक :-फोटोग्राफ:-
प्रेषक :- अग्निशमन अधिकारी मुजफ्फरनगर