राष्ट्रीय

तुर्की भूकंप में एक भारतीय नागरिक की हुई मौत, होटल के मलबे के नीचे मिली लाश

तुर्की भूकंप में एक भारतीय नागरिक की हुई मौत, होटल के मलबे के नीचे मिली लाश

मलत्या के एक होटल के मलबे से शनिवार को एक भारतीय नागरिक का शव बरामद किया गया। तुर्की में भारतीय दूतावास ने बताया कि विजय कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले एक भारतीय नागरिक का शव तुर्की में कई भूकंपों के आने के कुछ दिनों बाद मिला था। तुर्की में भारतीय राजदूत वीरेंद्र पॉल ने शनिवार को कहा कि वर्तमान में तुर्की में लगभग 3,000 भारतीय मौजूद हैं। और उनमें से कई भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में नहीं हैं, जबकि कई बाहर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि दो दशकों में देश के सबसे घातक भूकंप के बाद अब तक भारतीयों के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।

तुर्की-सीरिया में भूकंप से मौत का आंकड़ा 26 हजार के पार

तुर्की-सीरिया भूकंप से मरने वालों की संख्या 26,000 को पार कर गई है, जबकि कई अभी भी लापता हैं। तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप और कई बड़े झटकों के बाद कहारनमारस, हटाई, ग़ज़ियांटेप और नूरदागी सहित सबसे अधिक प्रभावित शहरों में बहुमंजिला इमारतें, घर, मॉल और कार्यालय धूल और मलबे में तब्दील हो गए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!