अंतर्राष्ट्रीय

मिडिल ईस्ट में आया 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, 195 लोगों की गई जान, हर तरफ छाई भीषण तबाही

मिडिल ईस्ट में आया 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, 195 लोगों की गई जान, हर तरफ छाई भीषण तबाही

तुर्की और सीरया में भूकंप के जबरदस्त झटकों के कारण 195 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। छह जनवरी को आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.8 मापी गई है। इस भूकंप के कारण दक्षिण पूर्व तुर्की से लेकर सीरिया में भीषण नुकसान हुआ है। दोनों देशों में कई जगहों पर इमारतें गिर गई है। तुर्की में इस भूकंप के कारण 76 और सीरिया में 42 लोगों की मौत हो गई है।

इस भूकंप का असर इतना अधिक था कि माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र तुर्की का गाजियांटेप था, जो कि सीरिया बॉर्डर से लगभग 90 किलोमीटर दूर है। सीरिया बॉर्डर के पास होने से यहां भी भूकंप के झटके लगे है। इस भूकंप से दोनों ही देशों में भयंकर तबाही मची है।

जानकारी के मुताबिक भूकंप सुबह 4.157 बजे आया था। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था, जिसकी गहराई 17.9 किलोमीटर मापी गई है। इस भूकंप के झटके इतने तेज थे की कई इमारतों को इसने ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में तुर्की के राष्ट्रपति रजय तैयब इरदुगान ने भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भूकंप के कार कई इलाकों में रेस्क्यू अभियान जारी है। राष्ट्रपति ने अपील की है कि क्षतिग्रस्त इमारतों में स्थानीय लोग प्रवेश ना करें।

इन इलाकों में महसूस हुए झटके

जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया आदि जगहों पर महसूस हुए है। सीरिया के अलेप्पो और हमा में भारी नुकसान हुआ है। भूकंप के झटकों के बाद लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर आ गए। यहां लगभग 40 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए है।

उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को ‘‘विनाशकारी’’ बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं। बता दें कि भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके बृहस्पतिवार तक जारी रहने के आसार हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!