सामाजिक

केरल के इस्लामी संस्थान में गीता-उपनिषद की पढ़ाई, संस्कृत में बात करते हैं छात्र

केरल के इस्लामी संस्थान में गीता-उपनिषद की पढ़ाई, संस्कृत में बात करते हैं छात्र

गीता-उपनिषद की पढ़ाई, संस्कृत में बात करते हैं छात्र
केरल के इस्लामी संस्थान में गीता-उपनिषद की पढ़ाई, संस्कृत में बात करते हैं छात्र

मलिक दीनार इस्लामिक कॉम्प्लेक्स में एएसएएस में छात्रों को उपनिषद, शास्त्र और वेदों की पढ़ाई करवाई जाती है. यह संस्थान कालीकट विश्वविद्यालय से संबद्ध है.

केरल के इस्लामी संस्थान में गीता-उपनिषद की पढ़ाई, संस्कृत में बात करते हैं छात्रकेरल के मलिक दीनार इस्लामिक कॉम्प्लेक्स की फोटो.

केरल के त्रिशूर जिले से धार्मिक भाईचारे की बड़ी मिसाल सामने आई है. यहां के एक इस्लामी संस्थान ने एक अलग ही उदाहरण कायम किया है. जहां लंबे सफेद वस्त्र पहने और सिर पर साफा बांधे छात्र अपने हिंदू गुरुओं की निगरानी में धाराप्रवाह संस्कृत के श्लोक और मंत्र पढ़ रहे हैं. संस्थान में एक शिक्षक छात्र को गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: पढ़ने के लिए कहते हैं और छात्र ऐसा ही करते हैं.

यहां कक्षा में गुरुओं और शिष्यों के बीच बात भी संस्कृत में ही होता है. मलिक दीनार इस्लामिक कॉम्प्लेक्स (MIC) द्वारा संचालित एकेडमी ऑफ शरिया एंड एडवांस्ड स्टडीज (ASAS) के प्राचार्य ओनाम्पिल्ली मुहम्मद फैजी कहते हैं कि इस संस्था की उद्देश्य संस्कृत, उपनिषद, पुराण आदि पढ़ाने का उद्देश्य छात्रों में अन्य धर्मों के बारे में ज्ञान और जागरूकता पैदा करना है.

संस्कृत में ही सारी बातचीत
मलिक दीनार इस्लामिक कॉम्प्लेक्स में एएसएएस में छात्रों को आपस में भी संस्कृत में बात करते देखा जाता है. संस्थान के प्राचार्य ने कहा कि मैंने महसूस किया कि छात्रों को अन्य धर्मों और उनके रीति-रिवाजों व प्रथाओं के बारे में पता होना चाहिए. लेकिन आठ साल की अध्ययन अवधि के दौरान संस्कृत के साथ-साथ उपनिषद, शास्त्र और वेदों का गहन अध्ययन संभव नहीं होगा.

फैजी ने कहा कि इसका मकसद इन छात्रों को बुनियादी ज्ञान प्रदान करने और इनमें दूसरे धर्म के बारे में जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा पास करने के बाद आठ साल की अवधि में छात्रों को भगवद गीता, उपनिषद, महाभारत, रामायण के महत्वपूर्ण अंश छात्रों को संस्कृत में पढ़ाए जाते हैं.

MIC ASAS में गीता की पढ़ाई
केरल के इस इस्लामिक संस्थान में गीता के श्लोक पढ़ाए जाता है. इन ग्रंथों का चयनात्मक शिक्षण इसलिए प्रदान किया जा रहा है क्योंकि संस्था मुख्य रूप से एक शरिया कॉलेज है. यह संस्थान कालीकट विश्वविद्यालय से संबद्ध है और यहां उर्दू और हिंदी भी पढ़ाई जाती है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!