राष्ट्रीय

मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट के काटने के मामले पर EC को सबूत देगी सपा

मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट के काटने के मामले पर EC को सबूत देगी सपा

मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट के काटने के मामले पर EC को सबूत देगी सपा
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाए थे कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में कई यादव और मुस्लिम वोटरों के नाम काटे गए है। इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को नोटिस भेजा था। 10 नवंबर को समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देगी और आरोप सिद्ध करने की कोशिश करेगी। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को 10 नवंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा था।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें सबूत सौपेंगे। माना जा रहा है कि अधिक सबूत जुटाने के लिए उनसे अधिक समय भी मांग सकते है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान हमें पता चला कि समाजवादी पार्टी के कट्टर वोटर जिसमें मुसलमान, यादव और अन्य पिछड़ी जाति के लोग थे उन सभी के नाम काटे गए थे।

जानकारी मिलने के बाद हमनें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसकी सूचना दी थी, और ये मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया गया था। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था और स्वत: ही संज्ञान भी लिया था। चुनाव आयोग ने इस मामले पर समाजवादी पार्टी को समय देकर कहा था कि इस मामले में सबूत जुटाए जाएं। इस मामले में समाजवादी पार्टी की तरफ से कुल 1600 की लिस्ट सौंपी जा चुकी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!