
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शुक्रताल में लगा हुआ गंगा मेला का निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 07-11-2022* को अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्री अभिषेक कुमार उप जिला अधिकारी जानसठ, श्री संजय सिंह तहसीलदार जानसठ द्वारा शुक्रताल में गंगा मेला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेला स्थल पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहे एवं घाटों की सुरक्षा के लिए अस्थाई घाट पर निगरानी एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे तथा पर्याप्त महिला पुलिस बल तैनात रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा पुलिस के बैठने हेतु टैन्टज एवं पानी की व्यवस्था एवं मेले मे शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा गंगा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विशेष निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।