खेल

T20 World Cup 2022: जीत के बाद भी टीम इंडिया के प्लेइंग XI में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी को मौका देंगे रोहित शर्मा

T20 World Cup 2022: जीत के बाद भी टीम इंडिया के प्लेइंग XI में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी को मौका देंगे रोहित शर्मा

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही है। पहले ही मुकाबले में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान को हराने के साथ ही भारत ने 2021 टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, स्पिन अटैक थोड़ा कमजोर नजर आ रहा था। अक्षर पटेल और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हालांकि अक्षर पटेल ने सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी की और खूब रन लुटाए। माना जा रहा है कि सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को होने वाले अगले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। रोहित शर्मा एक या दो खिलाड़ियों को लेकर टीम इंडिया में बदलाव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका के साथ वर्ल्ड कप में होता रहा है ‘खेला’, कैसे हटेगा चोकर्स का तमगा

मिल रही जानकारी के मुताबिक अक्षर पटेल की जगह यूज़वेंद्र चहल की वापसी लगभग तय है। अगर भारत अपने बल्लेबाजी को मजबूत करने की कोशिश में रहेगा तो कहीं ना कहीं आर अश्विन की जगह यूज़वेंद्र चहल को शामिल किया जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रविचंद्रन अश्विन भले ही रन रोकने में कामयाब हो रहे हैं लेकिन बीच के ओवरों में सफलता नहीं दिला पा रहे हैं। इसके अलावा खबर यह भी है कि अगले मुकाबले में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को भी मौका मिल सकता है। या यह संभव भी है कि दो स्पिन गेंदबाजों को ना खिलाकर रोहित शर्मा ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लें। यानी कि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को बाहर बिठाकर टीम में ऋषभ पंत और यूज़वेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: हार्दिक बोले- सिर्फ कोहली ही हारिस रऊफ को दो छक्के मार सकते थे

आपको बता दें कि पल पल बदलते मैच के समीकरण , हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार थमी हुई सांसें। आखिरकर विराट कोहली का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा और उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया था। जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही लेकिन कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दीवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरूआत कर दी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!