अंतर्राष्ट्रीय

PM ट्रस का बड़ा फैसला, वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को किया बर्खास्त, मोर्डंट और ऋषि सुनक के विकल्पों पर विचार

PM ट्रस का बड़ा फैसला, वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को किया बर्खास्त, मोर्डंट और ऋषि सुनक के विकल्पों पर विचार

ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने 14 अक्टूबर को अपने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया है। पीएम लिज ट्रस ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत-यूके के बीच मुक्त व्यापार संधि को लेकर गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फैसले से मौजूदा वित्तीय हालात को लेकर सरकार का संकट और बढ़ सकता है। 23 सितंबर को नई सरकार के “मिनी-बजट” के मद्देनजर ब्रिटिश सरकार के बांडों का मूल्य में उछाल दर्ज किया गया और अन्य ब्रिटिश संपत्ति भी बढ़ गई।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने कहा चीन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के नियमों को बदलने की कोशिश कर रहा है
बीबीसी ने शुक्रवार को बताया कि क्वार्टेंग को पद संभालने के छह सप्ताह से भी कम समय के बाद बर्खास्त कर दिया गया है, क्योंकि सरकार के बड़े पैमाने पर कर कटौती ने वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मचा दी थी। टाइम्स अखबार ने पहले ही क्वार्टेंग को बर्खास्त किए जाने की उम्मीद जताई थी। इस बीच खबर है कि टोरी सांसदों ने लिज ट्रस की जगह पेनी मोर्डंट और ऋषि सुनक के नामों पर विचार करना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: मुक्त हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण पर अमेरिका, भारत मिलकर काम करेंगे : अमेरिकी रणनीति
बर्खास्तगी के साथ ही क्वार्टैग 1970 के बाद से ब्रिटेन के सबसे कम समय तक चांसलर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर गए हैं। वो करीब एक महीने पद पर रहे। उनके कार्यकाल में कर में कटौती की घोषणा की गई जिससे पौंड की विनिमय दर में भारी गिरावट आई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!