कहीं आप भी तो नहीं पहनते गले में देवी-देवताओं वाले लॉकेट? यहां पढ़िए इसके नतीजे
कहीं आप भी तो नहीं पहनते गले में देवी-देवताओं वाले लॉकेट? यहां पढ़िए इसके नतीजे

देवी-देवताओं के लॉकेट अगर गंदे हो जाएं तो निगेटिव असर होता हैयंत्र वाले लॉकेट पहनकर आप पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ा सकते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप जो भी करते हैं उसका पॉजिटिव या निगेटिव असर आपकी जिंदगी पर पड़ता है। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग गले में या फिर हाथों में लोग देवी-देवताओं की तस्वीर वाले लॉकेट पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप कुछ बातों का ध्यान न रखें तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। इसलिए अगर आप भी देवी-देवताओं वाले लॉकेट गले में पहनते हैं तो उससे पहले इन बातों को जरूर जान लें।
देवी-देवताओं की तस्वीर वाले लॉकेट न करें धारण
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कभी भी देवी-देवताओं के चित्र वाले या फिर उनकी बनावट वाले लॉकेट को नहीं पहनना चाहिए, इसकी वजह यह है कि रोजमर्रा की जिंदगी में शरीर पर गंदगी लग जाती है और वो लॉकेट में भी जमा होती है। कई बार गंदे हाथ से इंसान लॉकेट पहन लेता है, ऐसा करने से निगेटिव ऊर्जा जीवन में आती है, इसलिए भगवान वाले लॉकेट पहनने से मना किया जाता है।
लॉकेट पहनना है तो करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुभ प्रभावों के लिए देवी-देवताओं से संबंधित यंत्र आप धारण कर सकते हैं, यंज्ञ वाले लॉकेट को अगर विधि से धारण किया जाए तो जीवन में पॉजिटिविटी आती है और कुंडली में अगर कोई दोष है तो वो भी समाप्त हो जाता है।