धोनी की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे इस स्टार क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- देश के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान
धोनी की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे इस स्टार क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- देश के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान

भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। आखिरी बार 2015 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले बल्लेबाज ने एक पत्र के माध्यम से घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उथप्पा ने कू ऐप पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करते हुए एक पोस्ट साझा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि इस शानदार करियर के दौरान भारत और कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना “सबसे बड़ा सम्मान” रहा है।
इसे भी पढ़ें: नसीम शाह को नजरअंदाज कर अब उर्वशी ने छोटू भैया से मांगी माफी, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
उथप्पा ने कू ऐप पर कहा कि अपने देश और अपने राज्य, कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए, और आभारी हृदय के साथ, मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी का धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें: क्या टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट-रवि शास्त्री के समान रोहित-द्रविड़ पर छायेंगे खतरे के बादल
बता दें कि उथप्पा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता के पीछे उनका बड़ा योगदान था। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 249 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में उथप्पा ने एक अर्धशतक लगाए है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर भी 50 रन का ही रहा है।