बदहाल स्वास्थ्य सुविधा, दर्द से कराह रही गर्भवती को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचा पति, नहीं मिला इलाज
बदहाल स्वास्थ्य सुविधा, दर्द से कराह रही गर्भवती को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचा पति, नहीं मिला इलाज

दमोह में स्वास्थ्य सुविधा कितनी बदहाल है, उसकी पोल तब खुली जब एक पति पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा। पहले तो उसे एंबुलेंस नहीं मिली, जब वह ठेले पर पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा तो वहां गर्भवती को इलाज भी नहीं मिला।
आजादी के 75 साल बाद भी आज भी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाई है। आलम यह है कि सरकारी अस्पतालों में बेहतरीन इलाज तो दूर की बात है, मरीजों को समय पर एंबुलेंस तक नहीं मिल पाती है। दमोह के स्वास्थ्य सुविधा की उस समय पोल खुल गई, जब एक मजबूर पति अपनी गर्भवती पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा।
हटा ब्लॉक के रनेह गांव में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला को 108 एंबुलेंस की सेवा नहीं मिली। तब अपनी पत्नी की बिगड़ती हालत और दर्द देखकर पति हाथ ठेला लेकर आया और उसी पर लिटाकर अपनी पत्नी को करीब दो किमी दूर गांव के सरकारी अस्पताल पहुंचा पर यहां भी स्वास्थ्य व्यवस्था की हाल खस्ताहाल मिली। अस्पताल में भी उसे कोई सुविधा नहीं मिली। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने कह दिया कि तीन घंटे बाद आना। परेशान पति की मदद करने कुछ स्थानीय लोग पहुंचे और 108 वाहन उपलब्ध कराकर महिला को हटा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती किया गया।
रनेह गांव में रहने वाले कैलाश अहिरवाल की पत्नी काजल गर्भवती है। आज उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। कैलाश ने बताया कि उसने कई बार 108 एंबुलेंस के लिए फोन लगाया लेकिन एंबुलेंस घर नहीं पहुंची। पत्नी दर्द से कराह रही थी। उससे देखा नहीं गया, तो मजबूरी में उसने एक हाथ ठेला लिया और पत्नी को उस पर लिटाकर गांव के अस्पताल पहुंच गया, लेकिन वहां भी उसे मदद नहीं मिली। शुक्र है उन लोगों का जिन्होंने उसकी मदद की और दबाव बनाकर 108 एंबुलेंस बुलाई, तब जाकर वह अपनी पत्नी को हटा अस्पताल लेकर आया है। महिला की हालत नाजुक होने के कारण हटा के डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
हटा सिविल अस्पताल के बीएमओ डाक्टर आरपी कोरी ने बताया कि महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रनेह गांव के स्वास्थय केन्द्र में उस समय किस कर्मचारी की ड्यूटी थी, इसकी जानकारी ली जा रही है। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।