उत्तर प्रदेश

जल संरक्षण के लिए शुरू हुआ जनआंदोलन, UP के हर जिले में पानी के लिए दौड़ेगी योगी सरकार की वैन

जल संरक्षण के लिए शुरू हुआ जनआंदोलन, UP के हर जिले में पानी के लिए दौड़ेगी योगी सरकार की वैन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूगर्भ जल सप्ताह के शुभारंभ पर संबोधित करत हुए कहा कि इस अभियान के तहत अपनी पुरातन सभ्यता को जीवित करने का अभियान प्रारंभ करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूजल सप्ताह के अवसर पर अटल भूजल योजना के तहत डिजिटल भूजल रथ के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “भूजल सप्ताह के आयोजन के पीछे जल संरक्षण की परंपरागत पद्धतियां थी उन्हें पुर्नजीवित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।”

इसे भी पढ़ें: बंगाल में राज्यपाल पद के लिए अटकलें तेज, ममता के पूर्व कैबिनेट सहयोगी को आगे कर बीजेपी देगी सकारात्मक संदेश!
भूजल सप्ताह के अवसर पर अटल भूजल योजना के तहत डिजिटल भूजल रथ के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश के अंदर डिजिटल भूजल रथ 10 जनपदों के 26 विकासखंडों के 550 ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने का एक कार्यक्रम डिजिटल रथ के माध्यम से आज आगे बढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। जल शक्ति मंत्री ने डिजिटल भूजल रथ के फ्लैग ऑफ पर कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सरकारी योजनाओं के साथ-साथ जन समुदाय को भी जन आन्दोलन से जोड़ना होगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!