उद्योग जगत
टाटा संस के चेयरमैन ने कहा, सोशल मीडिया पर बेहतर अनुशासन की जरूरत
टाटा संस के चेयरमैन ने कहा, सोशल मीडिया पर बेहतर अनुशासन की जरूरत

मुंबई| सोशल मीडिया पर बढ़ती असहिष्णुता के बीच टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को इस मंच के इस्तेमाल को लेकर लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल में बेहतर अनुशासन की जरूरत है। यहां एक कार्यक्रम में चंद्रशेखरन ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर असहिष्णुता वैश्विक स्तर पर एक समस्या है और इसका समाधान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की कुछ अच्छी चीजें हैं, तो इसके साथ कुछ नकारात्मक चीजें भी जुड़ी हैं। ‘‘एक ट्वीट का काफी व्यापक असर होता है। लोग बिना सोचे-विचारे इसपर प्रतिक्रिया देने लगते हैं। मुझे नहीं लगता कि हर बात का तत्काल जवाब देने की जरूरत होती है।