पुरकाजी नगर पंचायत सभागार में किसानों की गोष्ठि में एकीकृत बागवानी मिशन की जानकारी दी गयी
पुरकाजी नगर पंचायत सभागार में किसानों की गोष्ठि में एकीकृत बागवानी मिशन की जानकारी दी गयी

पुरकाजी नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी की अध्यक्षता में किसानों की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर आर के गौतम ने किसानों को उन्नत खेती के तरीके एवम सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन की जानकारी दी गौतम ने किसानों को नए बाग लगाने से लेकर मशरूम की खेती तक मे सरकार द्वारा दी जाने वाले सब्सिडी और किसानों को होने वाले लाभ की जानकारी दी इंस्पेक्टर गौतम ने किसानों को कहा आप अपनी ज़मीन अथवा बाग की फसलों के बारे में मुज़फ्फरनगर में तैनात कृषि वैज्ञानिकों से सलाह करके खेती करें चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी ने किसानों से कहा कि आधुनिक युग के अनुसार ही खेती करने और सरकारी योजनाओं का लाभ भी लेने का आह्वान किया गन्ने के अलावा अन्य फसलों को बोने को कहा इस मौके पर अशोक सैनी, नसीम, अब्दुल जब्बार ख़ान, हाफ़िज़ ज़ुल्फ़िकार, संजीव सैनी आदि किसान मौजूद रहे