उद्योग जगत

विद्यार्थी बड़े सपने देखें, कोशिश कभी नहीं छोड़ें : अनिल अग्रवाल

विद्यार्थी बड़े सपने देखें, कोशिश कभी नहीं छोड़ें : अनिल अग्रवाल


नयी दिल्ली| खनन क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल का मानना है कि विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने चाहिए। लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनियन में विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा में अग्रवाल ने अपनी उद्यमिता यात्रा के महत्वपूर्ण सबक को उनके समक्ष साझा किया।

वेदांता समूह के प्रमुख इस तरह के मंच को संबोधित करने वाले देश के पहले किसी कारोबार के संस्थापकों में से हैं। अपने अनुभवों को साझा करते हुए अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सफलता और असफलता दोनों ही जीवन में जरूरी है लेकिन कोशिश कभी बंद नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं लेकिन अब लंदन में रहते हैं। उनकी इन टिप्पणियों को वेदांता ने एक बयान में साझा किया है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘बिहार के एक छोटे से गांव से लंदन के शेयर बाजार तक की मेरी यात्रा कई सीखों, कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से भरी रही है।

छात्रों को मेरी सलाह सरल है कि निडर बनो (क्योंकि भाग्य भी बहादुरों का साथ देता है), विनम्र रहो (क्योंकि विकास तब होता है जब आप अंदर की ओर देखते हैं), और लचीला बनो (क्योंकि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है)।’’ वेदांता के चेयरमैन का दृढ़ विश्वास है कि युवा भविष्य हैं।

उन्होंने अपनी बातों के माध्यम से युवाओं को कड़ी मेहनत करने और निडर, विनम्र बनने के साथ और कुछ भी करने के लिए तैयार रहने को कहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!